कण्डीसौड़ः थौलधार क्षेत्र पंचायत की बैठक एक बजे तक इन्तजारी के बाद भी कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई।
प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट ने सदन में कहा कि गत दिवस तक लगातार वर्षात के कारण विभिन्न मोटर मार्ग बन्द होने से अधिकांश सदस्य सदन में नहीं पहुंच पाए हैं।जिस कारण आज बैठक का कोरम पूरा नहीं है।इसलिए बैठक स्थगित की जाती है।सदन में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अंकिता भण्डारी को श्रृद्धांजली अर्पित की गई।प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने कहा कि सदस्य क्षेत्र पंचायत बैठक के प्रति गंभीर नहीं हैं, जबकि ग्राम प्रधान अनुपातिक रूप से अधिक उपस्थित हैं।उन्होंने कहा कि बीडीसी बैठक बहिस्कार की चेतावनी के बाद भी जिला स्तरीय विभागाध्यक्ष नगण्य रूप में उपस्थित हैं।
इस अवसर पर ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीर चंद रमोला, कनिष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, खण्डबिकास अधिकारी डी पी थपलियाल, ब्लाक के कर्मचारी गण व प्रधान गण मौजूद थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS