कण्डीसौड़।। अंकिता भण्डारी हत्याकांड से आक्रोश में उबल रहे उत्तराखण्ड के समर्थन में ब्यापार मण्डल कण्डीसौड़ के नेतृत्व में स्थानीय निवासी,महिला,पुरुषों ने आक्रोश रैली निकाली।
अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने के साथ उन्हें बचाने एवं संरक्षण देने वालों को दण्डित करते हुए न्याय करने की मांग की गई।
आक्रोषित रैली निकालने के साथ साथ व्यापारियों ने व स्थानीय महिलाओं ने सरकार के खिलाफ भी नारे लगाए
इस अवसर पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार,महामंत्री अरविन्द गुसाईं,कोषाध्यक्ष प्यांरचंद पुरषोड़ा,पी टी ए अध्यक्ष सुमेर बिष्ट,पवना भंडारी,मथुरा देवी,पूर्व प्रधान गंभीर सिंह गुसाईं,बुद्धि सिंह गुसाईं,जोत सिंह चौहान,देवचंद रमोला,प्रेम लाल,भारत बिष्ट,शिव सिंह, अरबिंद, नरेंद्र रमोला,पवन राणा, भुपेंद्र सिंह,सोबन सिंह,आदि मौजूद थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS