प्राचार्य की टीम द्वारा स्कूल की समस्त शैक्षिक गतिविधियां, सौंदर्यकरण, कक्ष कक्षाओं, का निरीक्षण व पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया है।
विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा संगीत एवं व्यायाम आदि सभी गतिविधियों की सराहना की गई।
छात्र छात्राओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया है।
छात्र छात्राओं को सरकारी विद्यालय की
योजनाओं के बारे में श्री बिष्ट ने बताया जैसे निशुल्क ड्रेस, निशुल्क किताब, निशुल्क बैंक, व मध्यान भोजन योजना की प्रशंसा और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी की उदयीमान योजनाएं की प्रशंसा की गई जो कि निर्धन एवं गरीब बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता श्री विजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा मंच संचालन एवं अभिवादन किया गया
सुमेर चंद्र पवांर,अरविंद सिंह तडीयाल उमेद सिंह पुंडीर, नीरा मिश्रा, उषा थपलियाल,संगीता सेमवाल, माधुरी, दुर्गेश नौटियाल, अनीता जाटव, नरेश कुमार,शिव प्रसाद रतूड़ी, महावीर प्रसाद भट्ट एवं समस्त शिक्षक गणों ने प्रतिभाग किया है।
प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने प्राचार्य अनिल बिष्ट का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय से संबंधित समस्त गतिविधियों से अवगत कराया प्रधानाचार्य रमोला ने अनिल बिष्ट से आग्रह किया कि आप पुनः विद्यालय में आए तथा संगीत प्रशिक्षण छात्रों को दें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS