मालपुरा : दौसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालचिडी की ए.एन.एम. बीना शर्मा के आत्महत्या के मामले में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर राजस्थान राज्य एलएचवी व एएनएम. एसोसिएशन ब्लॉक मालपुरा ने एसडीएम को 4 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को अध्यक्ष रेखा सेन के नेतृत्व में मालपुरा उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा व बीसीएमओ डॉ. संजीव चौधरी को एसोसिएशन सदस्यों ने 4 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि विभागीय कार्यों को पुरा करने के लिए नए-नए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन कार्य करने सहित अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए मानसीक व शारीरिक अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण दोसा जिले में एएनएम बीना शर्मा को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।
ज्ञापन में बताया कि ऑनलाइन कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जाता है।
ज्ञापन में मांग की गई कि एएनएम बीना शर्मा के किसी भी परिवार में एक सदस्य को तुरंत प्रभाव से नौकरी लगाया जावे और मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से 50 लाख की राशि प्रदान की जाए। वही आत्महत्या प्रकरण में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जावे और मामले की जांच के बाद बर्खास्त किया जाए।
इस अवसर पर एसोसिएशन उपाध्यक्ष मौली मैथ्यू, सचिव सुनिता स्वामी व कोषाध्यक्ष ममता चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
वहीं राजकीय अस्पताल के बाहर सभी कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
COMMENTS