सिवनी। नगर के मुंगवानी रोड (PG Collage)पीजी कॉलेज के आगे (Maha maya Celibretion)महामाया सेलिब्रेशन के समीप मंगलवार(Tuesday) की देर रात वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने गाय को टक्कर मार दी। बुधवार सुबह जब लोगों ने सड़क पर पड़ी (Cow)गाय को समीप से देखा तो टक्कर से गाय की मौत हो जाना बताया। वही क्षेत्रीय लोगों ने जब गाय को वहां से अलग किए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को सूचना दी। लेकिन बुधवार(Wednesday) शाम तक शासन प्रशासन के कानों में जूं नहीं रहेगी और गाय को वहां से अलग करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की ना ही(Interest) दिलचस्पी दिखाई।
वहीं आसपास के क्षेत्रवासियों ने बताया कि मृतक गाय को उक्त स्थान से नहीं उठाए जाने के कारण आसपास के आवारा कुत्ते मृत गाय का मांस लोंच रहे हैं। उक्त विभक्त दृश्य देख(Public) लोगों की आंखें भी भर आई व उनका मन अत्यधिक द्रवित हो रहा है। नागरिकों ने मांग की है कि शीघ्र ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा उक्त गाय को वहां से उठाया जाए।
COMMENTS