जयराम सरकार वित्तीय लाभ न देकर कर्मचारियों के साथ कर रही घोर अन्याय: ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया।।
ज़िला परिषद कैडर के कर्मचारियों को 2016 से वित्तीय लाभ नहीं दे रही सरकार
अन्य कर्मचारियों के लिए भी सरकार ने पैदा की वेतन विसंगतियां। कांग्रेस पार्टी के जसवां परागपुर के अध्यक्ष एव् पूर्व उपाध्यक्ष, कर्मचारी कल्याण बोर्ड ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभ न देकर उनके साथ घोर अन्याय कर रही है नए वेतनमान का लाभ सभी कर्मचारियों को 2016 से किया जाना है लेकिन सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसके मुताबिक जिला परिषद कर्मचारियों को पिछली तिथि यानी 1.1.2016 से यह लाभ नहीं मिलेगा इन कर्मचारियों को सितंबर 2022 के बाद से ही छठे वेतन आयोग का लाभ देकर सरकार इन कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने कहा है कि कर्मचारी किसी भी सरकार की रीड की हड्डी होते हैं और हिमाचल के विकास में इनकी बहुत अहम भूमिका रही है और सारे विकास के कार्य तो जिला परिषद व ब्लाक के कर्मचारी ही कर रहे हैं। सरकार इनसे हर तरह का कार्य ले रही है, इसके बावजूद यह सरकार इनको अपने कर्मचारी मानने को तैयार नहीं है। कर्मचारी पहले अपने आप को सरकारी विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर हड़ताल कर चुके हैं। तब सरकार ने इनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया था । सरकार के आश्वासन के बाद ही इन सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने ब्लाक के प्रारांगन में की गई हड़ताल को खत्म किया था। लेकिन आज तक इसके लिए कुछ नहीं किया। कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया। कर्मचारियों के आंदोलन के दबाव में आकर सरकार ने इनके लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की घोषणा तो की थी पर अधिसूचना कुछ और ही कर दी। अब जो अधिसूचना जारी की है उसमें इन कर्मचारियों को सितंबर 2022 से ही नए वेतनमान का लाभ देने की बात की गई है कायदे से इन कर्मचारियों को 1/1/ 2016 से इसका लाभ दिया जाना चाहिए था जोकि उनको सरकार दे नहीं रही है उन्होंने कहा कि सरकार इन कर्मचारियों को उनके हकों से वंचित करना चाह रही है और कांग्रेस पार्टी यह होने नहीं देगी। जिला परिषद के कर्मचारियों से किए गए धोखे का खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावो़ं में भुगतना पड़ेगा। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS