देवली: ग्राम पंचायत देवली गाँव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया.
देवली गाँव, 29 अगस्त।। ग्राम पंचायत देवली गाँव में सोमवार को राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य राम सिंह मीणा ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्घाटन सत्र मे शिरकत कर टीम खिलाडियो को मार्गदशन प्रदान किया। विशाल ठागरिया ने बताया कि प्रधानाचार्य गुमान सिंह मीणा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया व खेल से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
इस दोरान समस्त टीम प्रभारी याद राम मीणा, राजेंद्र कुमार टेलर, महवीर माली व खिलाड़ी उपस्थित रहे और समस्त ग्रामवासियों द्वारा मैदान में आकर टीमों का उत्साह वर्धन किया। इन खेलों के दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य राम सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि सरपंच साहिबा शीला कंवर, समाजसेवी दिग्विजय सिंह एसडीएमसी सदस्य भूरे खां व विशाल ठागरिया पी.ई.ई.ओ. गुमान सिंह मीणा आदि रहे। इस दोरान चिकित्सा विभाग से डॉ. मनोज कुमार मीणा व एएनएम कोशल्या देवी व विभाग के सदस्यो द्वारा कोविड वैक्सीन का कार्यकम रखा गया, जिस में ग्रामीणों को चिरंजीवी योजना के बारे में बताया गया।
*संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक, तहसील देवली}*
COMMENTS