श्री बालाजी टेलिमेडिसीन सेंटर नेनोल :--दुर दराज गांवो में डाक्टरों की बहुत कमी है.
भारत सरकार की शानदार योजना (टेलिमेडिसीन सर्विस) जालौर जिले का एकमात्र टेलिमेडिसीन सेंटर नेनोल पर सुपर स्पेशलिटी डाक्टरों की विडियो कोन्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा कंसलटेशन मिलता आम लोगों को झोलाछाप के पास जाने से बचाव होगा,टेलिमेडिसीन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति सजगता रहेगी और लोगों को सीधा सुपर स्पेशलिटी डाक्टरों का लाभ मिलेगा,यह जानकारी श्री बालाजी टेलिमेडिसीन सेंटर के प्रभारी और एमटीसी जिला टेलिमेडिसीन कोर्डीनेटर जालौर के डॉ. नारायण देवासी ने दी.
COMMENTS