पहल सुकून की लड़कियों द्वारा अलीगढ़ में पहली बार बना गोविंदा पिरामिड.
अलीगढ़, "पहल सुकून की" संस्था द्वारा जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस पावन पर्व पर तनिष्क मित्तल द्वारा माखन मिश्री का प्रसाद वितरण कराया गया, श्रीमती योगिता वार्ष्णेय, शीतल वार्ष्णेय, कुणाल किशोर द्वारा सभी बच्चों को अल्पाहार वितरण हुआ, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की अध्यापिका पूजा गुप्ता द्वारा कैंडी हांडी का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन संस्थापक कपिल वार्ष्णेय व प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया। पहली बार अलीगढ़ में पहल सुकून की लड़कियों द्वारा गोविंदा वाला पिरामिड बनाया गया जिससे अलीगढ़ की सभी लड़कियों को आगे प्रोत्साहन मिलेगा.
तत्पश्चात कान्हा जी द्वारा मटकी फोड़ी गई। बच्चों द्वारा कृष्णा राधा की सुंदर सुंदर झाकियां बनाई गई। पहल सुकून की संस्था अलीगढ़ में तीन साल से नई नई पहल कर रहा है जिसे देश विदेश से बहुत सराहा गया है।
COMMENTS