कागड़ा :- कागड़ा के डमटाल में मिला पाकिस्तानी ग्रेनेड
रविन्द्र सिंह NHAI कर्मचारी ने पुलिस थाना डमटाल में दूरभाष द्धारा सूचना दी “कि भदरोआ चौक के पास जालंधर से पठानकोट सड़क के किनारे पहाड़ी से बहकर आए हुए मलवे के बीच एक धातुनुमा संदिग्ध चीज दिखाई दे रही है, जो ग्रनेड होना प्रतीत हो रहा है” ।
सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी थाना ने उक्त घटनाक्रम के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक महोदय को तुरन्त सूचना दी ।
जिस पर खुशहाल शर्मा, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा ने प्रभारी थाना डमटाल को घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी करके मौका को सुरक्षित करने के दिशा निर्देश दिए व तुरन्त प्रतिक्रिया करते हुए श्री बंद्री सिंह हि0पु0से0, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, की अगुवाई में विशेष जांच दल का गठन करके घटनास्थल के लिए भेजा गया तथा सेना के बम निरोधक दस्ता को घटनास्थल पर बुलाकर उक्त ग्रनेड को निष्क्रिय करवाया ।
सेना के बम निरोधक दस्ता की रिपोर्ट के मुताबिक उक्त ग्रनेड LIVE HE 94 है तथा ग्रनेड पर GREN-ARGES NO. 005 8-94 MADE IN PAKISTAN लिखा हुआ है ।
उक्त संदर्भ में न मालूम व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग संख्या 126/22 दिनांक 05.08.22 जेर धारा 03 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के अंतर्गत पंजीकृत पुलिस थाना डमटाल किया गया है तथा अभियोग की आगामी तफतीश विशेष जांच दल द्धारा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कांगड़ा के दिशा निर्देशानुसार अमल में लाई जा रही है ।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS