सोनभद्र। मारवाड़ी महिला मंच सोन सोनभद्र द्वारा 12 जुलाई को बालिका गृह श्रेया अस्पताल के समीप अनाथ बच्चों को काॅपी, पेन,कलर,बिस्कुट, चिप्स, टाॅफी,आम,जूस,कपड़े,आदि का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी महिला मंच के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे। मंच की अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल ने बताया कि बच्चों को चेहरे पर एक आनंद की अनुभूति थी जो सुकून का अनुभव कराती है । इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्लास्टिक के थैले को उपयोग न करने बल्कि कागज के थैलों का उपयोग करने के फायदे बताए गए और उन्हें कागज के थेलों के प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल,मंत्री सुनीता सांवरिया,कोषाध्यक्ष अनीता थर्ड,दीप्ति केडिया, रितु अग्रवाल, सुमन केजरीवाल, एकता केजरीवाल, ज्योति शर्मा, अर्चना अग्रवाल,रूचि सांवरिया मौजूद रहे।।
COMMENTS