सोनभद्र। वन महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट के समीप दाना पानी ढाबा के आसपास छापका में लगभग 101 पौधों का किया गया वृक्षारोपण
व्यापार मंडल द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 05 जुलाई को लगभग 101 पौधों का वृक्षारोपण मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण के उपरांत जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी ।
इस मौके पर वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला संगठन मंत्री अजित जायसवाल जिला महामंत्री राजेश बंसल, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मौजूद रहे।
COMMENTS