थौलधार : विकासखंड थौलधार में एस बी आई एवं आर सी टी के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(NRLM) के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कंडीसौड में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है
शिविर का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी थौलधार श्री दुर्गा प्रसाद थपलियाल व प्रधान कंडीसौड ने दीप प्रज्वलित कर किया हैं।
प्रधान कंडीसौड की अध्यक्षता में समूह की महिलाओं को धूपबत्ती और अगरबत्ती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है
आर सी टी टीम के ट्रैनर श्री संजय नेगी का कहना है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु धूपबत्ती,अगरबत्ती का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
इस अवसर पर एल डी एम श्री कपिल मारवा ब्लॉक मिशन मैनेजर अमित सेमवाल,एरिया कोऑर्डिनेटर रामप्यारी नौटियाल,मनीवाइज बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अंकित सेमवाल ,आर सी टी टीम मास्टर ट्रेनर संजीव नेगी, ग्राम संगठन अध्यक्ष सर्वेश्वरी भट्ट, एवं स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS