संसारपुर टेरस स्कूल 10वीं की छात्रा मुस्कान को स्कूल मे प्रथम आने पर बैटरी उत्पादक कंपनी के मालिक दपिंदर रंगड़ व किरण रंगड़ ने किया सम्मानित स्कूल के प्रधानाचार्य व ऐ एस आई भी रहे मौजूद।
जसवां :-(संसारपुर टेरस )-हिमाचल बोर्ड के 10वी के परीक्षा परिणाम में राजकीय माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस के प्रथम आई मुस्कान को बैटरी उत्पादक कंपनी के मालिक दपिंदर सिंह रंगड़ मैडम किरण रंगड़ एवम स्कूल के प्रधानाचार्य मुल्ख राज शर्मा ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उसके पिता मुकेश कुमार (बबलू) उस कंपनी में बतौर फैक्ट्री मैनेजर के काम करते हैं । उन्होंने कहा कि इस इलाके में ही नही बल्कि पूरे हिमाचल में यह एक मिसाईल कायम हुई है की पहली बार किसी कंपनी के मालिकों ने अपने कर्मचारी के बच्चे की सफलता पर पूरे स्टाफ को केक काटकर और टी पार्टी देकर फंक्शन ऑर्गनाइज किया हो । इसके लिए मुकेश कुमार (बबलू) ने अपने ब परिवार की तरफ से फैक्ट्री के मालिक दीपिंदर सिंह रंगड़ जी मैडम किरण रंगड़ एवम स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मुल्खराज शर्मा जी और दीपक इंटरनेशनल ग्रुप के सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने यह पल जिंदगी भर के लिए यादगार बनाएं ।
इस मौके पर उनकी धर्म पत्नी शिखा रानी ,बेटी गीतांजलि ,बेटा लक्ष्य एवम कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मिस्टर जय कुमार , के के डुवेडी ,कृष्ण लाल सोबती ,संजीव राणा ,उमेश कुमार ,राजेश कुमार ,अनिल दत्त , ASI संजीव शर्मा ,हरीश शर्मा ,मनोज कुमार ,एवम दीपक इंटरनेशनल ग्रुप के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
सम्पर्क सूत्र :-8360921958, 9816907313
प्रगति मीडिया,
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS