टिहरी:: बिकासखण्ड थौलधार के कण्डीसौड मे जनतांत्रिक गठबन्धन की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को भारत की 15वी राष्ट्रपति बनने पर जताई खुशी! प्रचंड बहुमत से निर्वाचित होने पर भा.ज.पा.कार्यकर्ताओं के द्वारा मिष्ठान बितरण किया गया है
राष्ट्रपति चुनाव मे सहभाग कर रहे सभी मतदाताओं सहित माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार ब्यक्त किया
इस अवसर पर थौलधार ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट, मंडल अध्यक्ष श्री रामचन्द्र खंडुडी,धनोल्टी विधानसभा प्रभारी राजेंद्र जुयाल,श्रीमती ललिता देवी अध्यक्ष महिला मोर्चा,
महावीर उनियाल मंडल महामंत्री,राजेंद्र प्रसाद सेमवाल,भगवती प्रसाद सेमवाल, सोबत सिंह पंवार पुर्व मंडल अध्यक्ष, ज्ञान सिंह,केसर सिंह केमवाल बुद्धी सिंह गुसाईं,ललित खंडुडी, बुद्धि सिंह बिष्ट, गंभीर सिंह जलधारी, श्री कृष्ण नौटियाल,विनोद भट्ट,महाबीर सिंह,प्रेमदास,नैन सिंह,शिशपाल सिंह,अरविंद भंडारी, संजय नौटियाल,सोबत सिंह,देव चंद,नत्थी लाल प्रधान,बी एस रमोला,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS