गोविन्दगढ में बंदर घरों में घुस मचाते हैं आतंक लोगों का बहार निकलना हुआ दुभर.
गोविन्दगढ अलवर/राजस्थान में बंदरों लोगों का जीना किया मुश्किल गली मोहल्ले छतों पर बंदरों की टोलियां देखी जा सकती है काफी लोगों के साथ सामान झपट कर ले जाना आम बात है बच्चों के साथ कभी भी बड़ी घटना घट सकती है .
केस- कस्बा निवासी राजवीर सिंह छत पर आए बंदरों से सूख रहे कपड़ों को बचाने के लिए ऊपर आए। डंडा लेकर सामने बैठे बंदरों को हटाने की कोशिश की तो पीछे से एक बंदर ने उनके कंधे पर हमला कर दिया।
केस- भारतीयम स्कूल कालोनी की रहने वाली सविता पर तो छत पर आए बंदरों ने हल्ला बोल दिया। डंडे की मदद से उन्होंने खुद को बचाया तो बंदर और उग्र हो गए
जाने में डर लगता है।
पूरे कस्बे में बंदरों का उत्पात है, लेकिन सबसे ज्यादा बंदरों का खौफ मुहल्लों में है।अब तक ये कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। गलियों में सुबह के समय बंदर झुंड बनाकर घूमते नजर आते हैं। आसपास आने से डर लगता है। कई बार आसपास के लोग इनको भगाते हैं।
जरनैलसिंह ( गोविन्दगढ, राजस्थान )
COMMENTS