आतंकवादियों से घीर गये थे, हम लोगो को घेर लिया था-शहनवाज हसन
जो धारा के विपरीत बहता है वह शक्तिशाली होता है-वीके सिंह
यदि कोई सरकार सबसे ज्यादा पत्रकारों की मददत की है तो वह तमिलनाडु सरकार है-संजय सिंह
ऊटी तमिलनाडु में विवेक पाण्डेय को किया गया सम्मानित
सोनभद्र। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) का ऊटी तमिलनाडु में पत्रकारों का दूसरा सेमिनार हुआ सम्प्पन्न।
गौरतलब है कि हेडशिप 25 जून को कार्यक्रम अनुसूची तमिलथाई वजथु बी. प्रदीप कुमार अध्यक्ष, सम्मेलन समिति, स्वागतकांक्षी संजय सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीएसपीएस शाहनवाज हसन राष्ट्रीय महासचिव, बीएसपीएस ए.जे.बी. सज्ञराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीएसपीएस आर रामजी राज्य आयोजक, डब्लू जे यू टी आई वर्तमान पता: क्रिस्टोफर दास कार्य समिति के सदस्य, बीएसपीएस, एम.के. स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पत्रकारों के लिए विभिन्न प्रस्तावों की घोषणा और कार्यान्वयन मुख्य अतिथि के. रामचंद्रन वन विभाग, तमिलनाडु मंत्री। विशिष्ट अतिथि : एस.पी.अमृतिअस जिला कलेक्टर, नीलगिरी डॉ.पी. राधाकृष्णन आयुक्त भारत नामीबिया व्यापार आयोग डी. अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक/ साइबर अपराध प्रभाग 26 जून सम्मेलन का निष्कर्ष दुख अतिथि जनरल वी.के. सिंह राज्य सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्रालय।धन्यवाद ज्ञापन : ए.वी.एम. सरवनन राष्ट्रीय परामर्श सदस्य, बीएसपीएस सभी प्रतिभागी राज्य अध्यक्ष मुख्य अतिथि और नाजुक सभी डब्ल्यूजेयूटी और बीएसपीएस डिस्टल ईव में आपका स्वागत है बीएसपीएस द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन आमंत्रण स्थान: वाईडब्ल्यूसीए आनंदगिरी, ऊटी। बीएसपीएस होस्ट: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (नई दिल्ली) तमिलनाडु के कार्यरत पत्रकार संघ (रजि.सं. 34/11/ सीएनआई) भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (नई दिल्ली) तमिलनाडु के 8 कार्यरत पत्रकार संघ की मेजबानी 2 जुलाई और द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक: 26.06.2022 मुख्य अतिथि जनरल वी.के.सिंह (सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री और राज्य मंत्री माननीय) नागरिक उड्डयन बी.प्रदीप कुमार, अध्यक्ष, सम्मेलन समिति बीएसपीएस धन्यवाद ज्ञापन एवीएम सरवनन राष्ट्रीय परिषद सदस्य, बीएसपीएस वाई 2 बीएसपीएस एल कार्यरत पत्रकार तमिलनाडु संघ (रजि.सं. 3411 / सीएनआई) अफफी: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (नई दिल्ली) दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक: 25 जून: 25.26 स्थान वाईएमसीए आनंदगिरी ऊटी विवेक कुमार पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश। बीएसपीए के अशोक पाण्डेय उपाध्यक्ष, शहनवाज हसन महासचिव, तमिलनाडु सरकार के मंत्री के आगमन पर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ।
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि किसी के घर की बारात नही है। आंध्र प्रदेश प्रमोद भार्गव, राजस्थान एस एन गौतम, उत्तर प्रदेश सोनभद्र से विवेक कुमार पाण्डेय, दिल्ली से आशुतोष, तिरुपति सुल्तानी, यदि कोई सरकार पत्रकारों की मददत की है तो वह तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 में 5000 रुपये महीना दिया है। झारखण्ड सरकार ने कोरोना में पत्रकारों का सहयोग करने के लिए मना कर दिया। तब मैंने इसकी आवाज उठाई तब जा कर 10-10 लाख रुपये का घोषणा किया। कन्याकुमारी से मनी अण्णा जी, वीरभद्र राव, प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ नीतीश चौबे, झारखण्ड रुष्टम मिआ, तमिलनाडु इकाई ने, तमिलनाडु मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए बहुत कार्य किए है, पंकज बालिया, महिमा बालिया, रुष्टम मिया, जनरल वी के सिंह विजय कुमार सिंह, आज का दिन भारत सरकार के गद्दावर मंत्री, पत्रकारों का संगठन है सर ने कुछ सुझाव दिया। तमिलनाडु के पत्रकारों तमाई राजा, प्रदीप का बहुत धन्यवाद भारत सरकार से कुछ उमीद रखना चाहता हूं। टोल टैक्स माफ होना चाहिए एन एच् माफ हो बेलगाम में महाराष्ट्र काम कर रहे है कर्नाटक शासन ऐसा कर रहा है बीजेपी गवर्मेंट है।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज हसन ने कहा हम लोग आतंकवादियों से घीर गये थे। हम लोगो को घेर लिया था अल मोस्ट लोकल पुलिस हम लोगो की मददत नही कर रही थी। डेस्कली वहा सबकी मोबाइल स्विच ऑफ था डेस्कली वहाँ पर 26 जनवरी 2020 को लाल चौक श्रीनगर में टॉवर बन्द कर दिया जाता है। किसी तरीके से यह सन्देश संजय भाई तक पहुचा कि हम लोग किसी जगह पर फंसे हुए है। लोकल पुलिस वहा कह रही थी कि आप लोग आगे बढ़िए यहा नही रुक सकते। जिसमे से यह कुछ पत्रकार साथी मौजूद भी है। विवेक कुमार पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश जो तिरंगा यात्रा में हम लोगो के साथ लाल चौक गए थे। उसके बाद संजय भाई साहब ने कर्नल वीके सिंह से सम्पर्क किया उसके आधे घण्टे के बाद आर्मी की एक दफ्तर बन्द गाड़ी व दो अन्य गाड़िया आ गयी। किसी तरीके से हम लोगो को निकाला गया वह बया करने के लायक नहीं है। क्यो की वह ऐसा सिचवेशन था धारा 370 हटने के बाद हम लोगो मे एक जुनून था। उस जुनून को 2017 में भी करना चाहे लेकिन महबूबा मुक्ति कि सरकार थी जिसमे 45 पत्रकारों को गिरफ्तारी देनी पड़ी थी। लेकिन इस बार धारा 370 हटने के बाद जनरल वीके सिंह सर के वजह से हमने जो इरादा किया था उसमें हम सफल हो गये।
जनरल वी के सिंह ने कहा कि पत्रकार का जीवन बहुत कठिन होता है। सोसाइटी के अनुसार रहने में तब जिंदगी मुश्किल होती है लेकिन ज्यादातर लोग उस जगह से उठे नही हर एक पत्रकार की अपेक्झा थी, और एक पड्रेशन के दौर पर सबको हिमालय जैसा लक्ष्य चुना स्टेट यही फरड्रेशन है जो पत्रकारों के लिए काम कर रहा है। मेरा पोस्टर में नाम छप गया है आप को आना पड़ेगा। मै चुनाव के दौरान सह प्रभारी बन कर एक महीने तमिलनाडु में था। पत्रकार की हैसियत से हम उसको जांच ले। जो धारा के विपरीत बहता है वह शक्तिशाली होता है। जय हिन्द 2012 में जलिया वाला बाग से यात्रा शुरू किया मुझे अब अनशन करना होंगा नोन पोटिलिकल लोगो को लाना होंगा 2014 से में सिस्टम में हु जिसमे आप लोगो की बहुत बड़ी भूमिका है पत्रकार सुरक्षा कानून मैं तो यह सोचता हूं कि आप से हमे सुरक्षा मिलेगी। ऊटी (तमिलनाडु) में आयोजित भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) के राष्ट्रीय सम्मेलन का कल शाम समापन समारोह था। मुख्य अतिथि जनरल वी के सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार का स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त हुआ। वो इस कार्यक्रम में शिरकत करने दिल्ली से ऊटी पधारे, यह संगठन और हमारे लिए ऐतिहासिक पल था। ऊटी तमिलनाडु के दूसरे सेमिनार में पधारे वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश को उनकी योगदान की भूरी-भूरी प्रशंशा करते हुए उन्हें सील्ड व साल देकर सम्मानित किया गया।
सुस्वागतम आप सभी पत्रकार साथियों का बीएसपीएस के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वागत है। तमिलनाडु राज्य इकाई ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए लगातार पिछले 2 महीनों से दिनरात एक कर मेहनत कर रही थी।
COMMENTS