राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को लेकर बड़े खुलासे का दावा किया जा रहा है. दोनों ही हत्यारों के संबंध 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन से बताए जा रहे हैं.
क्या है दावत-ए-इस्लामी
दावत-ए-इस्लामी एक सुन्नी मुस्लिम संगठन ( Sunni Muslim Organization ) है. इस संगठन का काम पैगंबर मोहम्मद साहब ( Prophet Muhammad ) के संदेशों का प्रचार और प्रसार करना है. इसी बुनियाद पर इसका गठन भी हुआ था. उदयपुर की घटना पैगंबर की बेअदबी से जुड़ी हुई है क्योंकि दोनों हत्यारों ने वीडियो जारी करके कहा था कि यह इस्लाम और पैगंबर के अपमान का बदला है.
कन्हैयालाल के पोस्टमॉर्टम में आए कई आज सामने
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल के शव का राजकीय एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम ( Postmortem at Government MB Hospital ) किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा ( handed over to relatives ) गया।
घर पर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ और नारेबाजी के बीच परिजनों के चीत्कार से इलाका गूंज उठा ( the area reverberated )। इस बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हमलावरों की क्रूरता सामने आई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ( postmortem report ) के मुताबिक कातिलों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट के गहरे घाव ( deep wounds ) पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। बताया जा रहा है कि गर्दन को शरीर से अलग करने की पूरी कोशिश की गई थी।
बॉलीवुड एक्टर के बयान पर बवाल
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ( bollywood actor kamal r khan ) ने भी इस पर ट्वीट किया तो लोग भड़क गये।
कमाल आर खान (KRK) ने लिखा कि "पैगंबर मुहम्मद ने कभी किसी को शारीरिक रूप से नुकसान ( bodily harm ) नहीं पहुंचाया, इसलिए किसी को भी किसी भी आपराधिक गतिविधि ( criminal activity ,) को करने के लिए इस्लाम के नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।" इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
COMMENTS