सोनभद्र l अग्रवाल समाज सोनभद्र द्वारा विगत कई माह से चलाए जा रहे गौ सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के क्रम में अग्रवाल बंधुओं द्वारा नगर पालिका परिषद , सोनभद्र द्वारा संचालित गौशाला में गौमाता के लिए सात क्विंटल आहार भेंट किया गया एवं पूर्व में समाज द्वारा चलाए गए महाराजा अग्रसेन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
उक्त अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ एवं नगर के सम्मानित व्यवसायी राजकुमार जालान ने कहाकि गौमाता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है l पुराणों में कहा गया है कि गौमाता के खुरों से उड़ी धूल को मस्तक पर धारण करने से परम पावन तीर्थ में स्नान पूजन के बराबर का पुण्य मिलता है l
हर्ष अग्रवाल ने कहा कि गौमाता जिस स्थान पर खड़ी रहकर चैन की साँस लेती हैं वहाँ का वास्तु दोष स्वयं समाप्त हो जाता है l गौमाता को चारा खिलाने से तैंतीस करोड़ देवी देवताओं को भोग लग जाता है l गौमाता की सेवा करने से मोक्ष मिलता है , संतोष , धन , यश , प्राप्त होता है l मन को शांति मिलती है , स्वास्थ्य लाभ होता है , मन प्रफुल्लित रहता है , स्वास्थ्य उत्तम रहता है एवं परिवार को सुख और समृद्धि प्राप्त होती है l
उक्त अवसर पर महाराजा अग्रसेन ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ख्याति अग्रवाल , वैदिक खेमका , निखिल जैन , रौनक़ जैन , आदित्य अग्रवाल एवं संस्कार कानोडिया आदि को समाज की तरफ़ राजकुमार जालान द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया l
समाज के धर्मराज जैन , शैलू अग्रवाल , चन्द्रभान अग्रवाल , पंकज कानोडिया , संजय जैन , मनोज जैन , शिवम् अग्रवाल , डाo दिवेश खेमका , विनोद गर्ग आदि उपस्थित थे l
COMMENTS