पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर जिले के किसान संगठनों द्वारा अलवर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.
अलवर राजस्थान/ आज का कलेक्टर घेराव सफल बनाने के लिए सारे जमीदार भाईचारा ने अलवर कलेक्टर आफिस पर इकट्ठा होकर लंबे समय से चली आ रही ERCP पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए आज कलैक्टर ऑफिस अलवर का घेराव किया गया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा किसान नेताओं ने बताया की.
अब पानी की यह लड़ाई तेजी से बढ़ेगी और हम जमीदार भाईचारे से आग्रह करते हे की वो सब इस लड़ाई में हिस्सा बने किसान नेताओं ने बताया की ये मांग अब गांव गांव ढाणी ढाणी में जोर पकड़ने लगी है सरकार को भी अब किसानों को पानी की समस्या का समाधान करना चाहिए चंबल नहर के पानी आने से हजारों बीघा भूमि जो बंजर पड़ी है आबाद हो सकती है इसलिए सरकार को किसानों की मांग जल्द मान लेनी चाहिए।
COMMENTS