बिजनौर:स्योहारा ईद की नमाज अमन और शांति के साथ अदा हुईं स्योहारा में ईद उल फितर की नमाज अमन और शांति के साथ अदा हुईं.
स्योहारा की ईदगाह में और मस्जिदों में नमाज अदा हुईं 2 साल के बाद लोगो ने एक साथ मिलकर नमाज अदा की इस मौके पर पुलिस बल मौजुद रहा सरकार की गाइड्स लाईन का भी ध्यान रखा गया नमाज ईदगाह और मस्जिद के अन्दर ही हुई सड़क पर नमाज नही पढ़ी गई , नमाज के बाद देश की तरक्की कॉम की तरक्की और देश के अमन और शांति की खुदा से दुआ मांगी गई .
स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS