औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे .
During the surprise inspection, the Chief Minister found that the general public was present in the RTO office since 9 am for the work related to their vehicles, but except some employees in the office, the chief officer of the RTO Dinesh Chandra Pithoi and many employees were present in the morning till 10 am. Wasn't present even though it was :30
कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.
Seeing the negligence of the office staff and officer, Chief Minister Pushkar Singh Dhami has given instructions to suspend RTO Dinesh Chandra Pathoi. Giving instructions to Transport Secretary Arvind Singh Hayanki, he said that strict action should be taken against all the employees who are not present despite having time.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS