बिजनौर : कस्बा सहसपुर निवासी बेटी डॉ. शुमाएला चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 368 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवांवित किया है। परिवार के लोगो ने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। शुमाएला के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
शुमाएला वे सहसपुर के स्व. किफायतुल्लाह चौधरी की पुत्री हैं। उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से 89,56 प्रतिशत में उत्तीर्ण की थी। इंटर की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली से 83% अंकों से उत्तीर्ण की। उसके बाद उसका चयन एमबीबीएस में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हो गया था। जहां से उन्होंने अपना एमबीबीएस कम्प्लीट किया। क्योंकि महत्वकांक्षा यूपीएससी परीक्षा में स्थान पाने की थी। जिसके लिए डॉ शुमाएला ने अपनी पूर्ण लगन बनाए रखी। तीन वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम आज उसके यूपीएससी परीक्षा में 368 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवांवित किया। अभी वह देहली में रह रही हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा हिमायततुल्ला तथा माता संजीदा बेगम को देते हुए कहती हैं कि इन का प्रोत्साहन हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाते रहा। चाचा डॉ हिमायतुल्लाह ने बताया कि शुमाएला के पिता के किफायतुल्लह चौधरी रेलवे विभाग में एसटीआई थे। वे बेहद ईमानदार अधिकारी थे। शुमाएला चार बहन भाई हैं। बड़ी बहन डॉ फराह चौधरी एमबीबीएस एमडी हैं। वे गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल दिल्ली में कार्यरत हैं। एक भाई कतर में बीडीएस डॉक्टर है। एक भाई रेलवे में नौकरी करता है। शुमाएला शुरू से ही पढ़ने में तेज थी। आज पूरे घर में मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई सह्सपुर .
बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS