सोनभद्र l गौ सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रवाल समाज के लोगों ने स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गौशाला में शुक्रवार को 11 क्विंटल पशु आहार एवं हरी सब्ज़ियाँ उपलब्ध करवाईं जिससे गौ माता को भोजन मिल सके l
उपस्थित अग्रवाल बंधुओं एवं महिलाओं ने कहा कि हिंदू समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और माता हमेशा पूज्यनीय होती हैं l गौ माता में तो हिंदू धर्म के अनुसार तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का वास होता है l शरीर के तमाम रोग गौ माता को छूने मात्र से समाप्त हो जाते हैं l गौ माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए l उपस्थित बंधुओं ने कहा कि समाज के लोगों द्वारा भविष्य में भी गौ माता की सेवा की जाती रहेगी l
उक्त अवसर पर गौशाला के प्रभारी तथा नगर पालिका के अन्य अधिकारियों समेत अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के धर्मराज जैन , संजय अग्रवाल. ,राजेश बंसल ,पंकज कानोडिया ,शालू अग्रवाल,आशीष अग्रवाल , हर्ष अग्रवाल , अमित संजय जैन अग्रवाल , प्रिंस जैन , बंटी अग्रवाल आदि उपस्थित थे l
COMMENTS