स्योहारा मोहल्ला मिल्कियाना हाजी वाली मस्जिद में नमाज़ अदा कि गई.
आज स्योहारा के मोहल्ला मिल्कियाना कि हाजी वाली मस्जिद में रमज़ान के तीसरे जुम्मे की नमाज अमन के साथ अदा की गई पिछले 2 साल से करोना महामारी की वजह से मस्जिद बंद कर दी गई थी और नमाज घर पर ही अदा हो रही थी मस्जिद कमेटी के सदर हाजी मतरूब और मेंबर एडवोकेट शीलू ने बताया आज दो साल के बाद नमाज मस्जिद में अदा की गई और देश में अमन बनाए रखने के लिए और सारी दुनिया से करोना को खत्म करने के लिए अल्लाह पाक से दुआ की गई.
स्योहरा से प्रगति मीडिया रिपोटर मो कासिम कि रिपोर्ट
English Translation ......
Prayers were offered at Sayohara Mohalla Milkiana Haji Wali Masjid.
Today, in the Haji Wali Masjid of Mohalla Milkiana of Sayohara, the prayer of the third Friday of Ramadan was performed with peace, for the last two years, the mosque was closed due to the Karona epidemic and the prayer was being offered at home. Haji Matrub and member advocate Shilu said that today after two years Namaz was offered in the mosque and to maintain peace in the country and to eliminate Karona from the whole world, prayers were offered to Allah Pak.
Pragati media reporter Mo Qasim reports from Seohra
COMMENTS