मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सरैया प्रखंड के सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला.
जिसमें माननीय विधायक अशोक सिंह ( प्रमुख ) आंगनवाड़ी के CDPO व डॉ० DC शर्मा ( प्रभारी ) तथा PHC के अन्य डॉ० दिनकर , डॉ० अभिषेक , डॉ० ममता , डॉ० संजय , आदि उपस्थिति इस मेले में योग , यूनानी , NCD तथा आंगनवाड़ी के सेविका द्वारा गोदभराई तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाने का डेमो दिखाया गया मौके पर उपस्थित पदमश्री किसान चाची व हजारों की संख्या में उपस्थित मरीज थें।
COMMENTS