लाइफ केयर हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन
तमाम सुविधाओं से लैस होगा हॉस्पिटल
सोनभद्र। लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन गुरूवार को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जिला अस्पताल के निकट हुआ। उद्घाटन के अवसर पर विधि विधान से पूजा पाठ एवं रामायण पाठ का आयोजन हुआ।
उद्घाटन डॉ प्रमोद कुमार प्रजापति के पिता कैलाश नाथ प्रजापति, माता उर्मिला देवी व डॉक्टर रेखा प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया।
हड्डी रोग विशेषज्ञ एवम जिला अस्पताल के पूर्व आर्थोपेडिक सर्जन एमबीबीएस, डीआर्थ डॉक्टर प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि लाइफ केयर हॉस्पिटल उरमौरा से अब अपने अस्पताल में स्थापित हो गया है।
यह हास्पिटल मरीजों को बेहतर सुविधा देने के साथ उनके लिए वरदान भी साबित होगा। कूल्हे व घुटने बदलवाने का यह सर्वोत्तम सस्ता इलाज होगा। यहां माडूलर ऑपरेशन थियेटर जनपद का एक मात्र अस्पताल होगा। समाजसेवी राजेश द्विवेदी ने कहा कि गरीबों के इलाज में यह अस्पताल काफी सहायक होगा।
प्रबंधक बीएचएमएस डा रेखा प्रजापति ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। इस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियो लाजिस्ट के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा के कुमार, डा जे एन सिंह, डा. संजय सिंह, डा. बी सिंह, डा आंनद तिवारी, डॉ धनंजय सिंह, डा धर्मवीर तिवारी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व प्रमुख मकसूदन सिंह, इंद्र देव सिंह, राजेश द्विवेदी, संदीप सिंह चंदेल, प्रवीण सिंह, रमेश पटेल, हिदायत उल्लाह खान, विजय जैन उपस्थित रहे।
COMMENTS