जौनपुर : शासन के गाइड लाइन के अनुसार ही मनाए त्यौहार : एडीएम.
कोई नई परंपरा की नहीं दी जाएगी इजाजत.
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली परिसर ( Police station Complex) में आगामी ईद के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ( Police Officer ) ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहू के नेतृत्व में की गई। बैठक में सर्वप्रथम सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को एडीएम ने सभी धर्म गुरुओं को बताया और इसके अनुपालन के लिए आग्रह भी किया उन्होंने बताया कोई नई परंपरा की इजाजत ( new tradition allowed ) नहीं दी जाएगी कोई भी समारोह सड़क पर रास्ते पर नहीं किया जाएगा।
धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों ( sound amplifiers )की इजाजत नहीं होगी। वही यंत्र लगाए जाएंगे जहां पर परमिशन रहेगा साथ ही साथ उसकी ध्वनि की गति को सामान्य ( normal to the speed of sound ) स्थिति में करते हुए यह भी आगाह किया गया है कि उसकी आवाज परिसर स्थल ( voice campus site ) से बाहर नहीं आनी चाहिए।
इसका कोई अगर अनुपालन सही ढंग से नहीं करेगा तो उसके उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए भारी जुर्माना भी वसूला ( also fined )जाएगा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे वरिष्ठ उपनिरीक्षक( senior sub-inspector ) घनश्याम शुक्ला तथा दीवान प्रमोद कुमार सिंह सहित नगर के सभी धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिक ( religious leaders and elite citizens ) मौजूद थे।
संवाददाता रवि ( जौनपुर, उत्तर प्रदेश )
COMMENTS