विद्युत की घोर कटौती से मड़ियाहूं की जनता में त्राहिमाम मची हुई है ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय विद्युत की घोर कटौती के चलते आम जनता त्रस्त है उमस भरी गर्मी की जलालत तो दिन में उपभोक्ता झेलता ही है जब उसे रात्रिकालीन में सुकून की नींद लेने की आवश्यकता होती है उसी दौरान विद्युत की कटौती कर दी जाती है जिससे नगर का व्यापारी तो पीड़ित रहता ही है साथ में ग्रामीण इलाकों की जनता भी इस बदहाल हालत से त्रस्त हो गई है यह कटौती रात को लगभग 10:11 बजे से लेकर 2:00 से 2:30 बजे तक की जाती है इसी दौरान लोगों को सोने की आवश्यकता होती है परंतु नगर का व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र की जनता पूरी रात बिजली की राह देखते गुजार देता है इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है ऐसा कभी नहीं होता था परंतु विगत महीनों से यह दुर्य्ब्यवस्था कायम है। मड़ियाहूं क्षेत्र की जनता नवनिर्वाचित विधायक डॉ आर के पटेल व मछली शहर सांसद बीपी सरोज सहित विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करते हुए मांग किया है कि इस घोर कटौती का तत्काल निदान किया जाए और रात्रिकालीन में विद्युत सुचारु रुप से आपूर्ति की जाए जिससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की जनता राहत की सांस ले सके।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS