आज जन जागरण अभियान के चलते रीरी कुठेड़ा पंचायत के गांव कुट्ट मे पहुंचे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया
जसवां :-(जतिन कुमार )यंहा लोगो द्वारा रखी गयी मीटिंग और उसमे उन्होंने लोगों की सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कई विषयों पर चर्चा की साथ मे उनके सभी स्थानीय वासी थे और कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमे प्रेम कुमार शर्मा, पुष्पिंदर ठाकुर,वैष्णों दत्त, नारी से अशोक कुमार, नरेश शर्मा पूर्व उप प्रधान घाटी, शुबम नांगला, विजय गुलेरिया, बलदेव मनकोटिया, कुशल स्पेयिआ,आदि ने घर घर जाकर लोगोंको कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने व इसबार भारी मतो से ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया को जिताने के लिए आश्वस्त किया
और स्थानीय लोग संसारपुर टेरस उद्योगिक क्षैत्र मे चल रही ठेकेदारी प्रथा से दुखी दिखे लोगों ने कहा की हमारे बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा व बीजेपी सरकार ने अपने सभी नुमाइंदे ठेकेदार बनाकर शोषण करने के लिए उद्योगो मे छोड़ दिए वही ठेकेदार अपनी मन मर्जी की तन्खा दे रहे है व 12घंटे काम ले रहे है. इस पर सुरेंद्र सिँह मनकोटिया ने कहा की जैसे ही
कांग्रेस सरकार सत्ता मे आएगी सबसे पहला काम बेरोजगारी दूर की जाएगी व ठेकेदारी प्रथा पर नुकेल कसी जाएगी. ठाकुर सुरेंद्र मनकोटिया ने लोगो का दिल से धन्यवाद किया जिस तरह उनका स्वागत ल कियाऔर ख़ासकर महिला शक्ति द्वारा समर्थन व आशीर्वाद दिया इससे सुरेंद्र मनकोटिया गदगद हो गए.आखिर मे उन्होंने सभी कोई आश्वस्त किया की समय समय पर आपसे मिलते रहेंगे व हर समस्या का समाधान करने का भरपूर प्रयास करेंगे साथ कहा की महिलाओं के लिए भी रोजगार के अवसर लाये जायेंगे . प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया,
जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा,
176501
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS