आज राजभवन में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई. इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई
प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों में सबसे पहले कोटद्वार से बीजेपी विधायक रितु खंडूड़ी को शपथ दिलाई गई. सोमेश्वर से बीजेपी विधायक रेखा आर्य, हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट, नैनीताल से बीजेपी विधायक सरिता आर्य और देहरादून से बीजेपी विधायक सविता कपूर ने पहले शपथ ली।कोटद्वार से बीजेपी विधायक रितु खंडूडी ने गढ़वाली में शपथ ली है। वहीं, टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी गढ़वाली में शपथ ली है. हालांकि बाद में उन्हें हिंदी में शपथ लेनी पड़ी, क्योंकि कुछ तकनीकी गलती हो गई थी। रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी ने और थराली से बीजेपी विधायक भोपाल राम टम्टा ने भी संस्कृत में शपथ ली है। भरत सिंह चौधरी, भोपाल राम टम्टा, प्रमोद नैनवाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज ने संस्कृत में शपथ ली
इस दौरान प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सभी निर्वाचित विधायकों द्वारा सदन में सद्भावना के साथ शपथ ली गई है प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज एवं प्रदेश हित में कार्य करने की बात कही।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS