सोनभद्र। सीएफसी क्लब व्दारा फ्रेंडली मैच टेबुल टेनिस का रेनुकूट में खेला गया। टीम से फ्रेंडली मैच में उद्भव ने तीन मैच, तरनजीत दो मैच, जगजोत एक मैच जीता। मैच सिंगल व डबल दोनों खेलें गए।
टेबुल टेनिस मैच सीएफसी क्लब के आर्गेनाइजर शुक्ला ने बताया कि सोनभद्र जनपद में इसकी कमी को देखते हुए संस्था का गठन कर ग्रामीण व शहरी दोनों बच्चों को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं। जबसे संस्था का निर्माण किए हैं, क्षेत्रीय लोगों में हर्ष की लहर हैं।
COMMENTS