बिहार के मुजफ्फरपुर के बखरा पंचायत से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है.
मामला ऐसा है कि मुजफ्फरपुर के बखरा पंचायत में बिजली की चपेट में आने से सात घर बुरी तरह से जल कर राख हो गए लोगों ने अपनी जान किसी तरह से बचाई और आग पर काबू पाया.
आग की जानकारी प्रशासन को दी गई और मौके पर प्रशासन की तरफ से कार्यवाही भी की गई है इसकी जांच की जा रही है कि यह आग कैसे लगी है.
बखरा पंचायत के काफी सदस्यों ने लोगों की मदद की इसी बीच बखरा पंचायत के मुखिया हारून राशिद ने पीड़ित परिवारों को राशन और कंबल वितरण किए .
बखरा पंचायत के मुखिया हारून रसीद सहित, पैक्स अध्यक्ष पुत्र विपिन कुमार ने आग से घर जलने पे राहत सामग्री मे कंबल वितरण किया.
व पीड़ित परिवारों को आश्वासन भी दिया की वह अपने परिवारों को संभाले और इस दुख घड़ी में एक दूसरे का साथ जरूरत दे.
संवाददाता अभिषेक ( मुजफ्फरपुर ,बिहार )
COMMENTS