अभिनेता और समाज सेवी दीप सिद्धू के आकस्मिक निधन पर सिकरी के सिक्ख नौजवानों द्वारा निकाला केंडल मार्च .
सीकरी भरतपुर /राजस्थान आज कस्बा सीकरी में सिक्ख नौजवानों द्वारा अभिनेता और समाज सेवी दीप सिद्धू को श्रद्धांजलि देने के लिए कस्बा सीकरी पुनांय के नौजवानो का हुजूम उमड़ पड़ा दुर्घटना में हुए निधन के बाद सिक्ख नौजवान संगठन सीकरी पुनायं द्वारा कस्बे में केंडल मार्च निकाला गया नौजवानों ने अभिनेता और नौजवानों की धडकन दीप सिदृधू को श्रद्धांजलि दी गई।
संगठन के सदस्य बंटीसिंह और गुरदयाल सिंह ने बताया कि दीप सिद्धू के आकस्मिक निधन पर सिक्ख समाज को बहुत बढी क्षति हुई है दीप सिद्धू नौजवानों के लिए एक आदर्श थे जो दिल्ली से पंजाब आते हुए ट्रक से टकराने से शहीद हुये उनके निधन से पूरा सिक्ख समाज आहत है उनकी कमि कभी पूरी नही हो सकती पुलिस द्वारा अभि यह जांच का विषय है की उनकी ये मौत साधारण मौत है या किसी राजनीतिकों दवारा साजिश ये अभि जांच का विषय है।पंजाब में चुनावों के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
गोविन्दगढ जरनैलसिहं जस्सी
COMMENTS