भारत देश में 7 तारीख से ही कई राज्यों में मौसम का बुरा हाल है .
कई राज्यों में तो 24 घंटे से ज्यादा बारिश हो रही है .
उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहा भी कई जिलों के बुरे हाल है .बारिश का इतना कहर है कि लोग परेशान हो रहे है , क्युकी बारिश से ठंड बड़ रही है और ठंड के साथ में कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ता जा रहा है .
उत्तर प्रदेश के जिला महोबा के ग्राम धरौन में बारिश से काफी नुकसान हुआ है . मामला ऐसा है कि ग्राम धरौन में शनिवार को काफी बारिश हुई लेकिन जब शाम के समय ओला भी गिरने लगे तो ग्राम वासी काफी चिंता में आ गए , और देखते देखते ही ओला वर्सा होने लगी.
ग्राम धरौन में ओला गिरने से किसानों की खेती पर काफी फर्क पड़ा और काफी नुकसान भी हुआ .
संवाददाता धर्मेंद्र ( महोबा, उत्तर प्रदेश )
COMMENTS