गोविंदगढ़-पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारा में साहिब-ऐ-कमाल दसवें गुरु गुरुगोबिंदसिंह जी का 355वां प्रकाशपर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया.
गोविन्दगढ हिन्दुस्तान की धरती पर गुरु तेग बहादुर जी माता गुजरी जी के घर पटना साहिब में 22 दिसम्बर सन् 1666 में प्रकाश हुआ आज पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारा में समूह संगत के सहयोग से दसवें अवतार श्री गुरू गोबिंदसिंह जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया इस मौके रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन गाकर संगतों को निहाल किया रागी जत्थों में ज्ञानी सुरतसिहं जी जत्था अलवर वाले भाई सुन्दरसिंह जी जत्था गोविंदगढ़ वाले बीबी कुलवंत कौर ढाढी जत्था भोजपुर वाले बीबी महेन्दरकौर कुम्हेर वालों ने शब्द कीर्तन कथा विचार किया.
वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बिरलासिंह ने बताया की गुरुद्वारा साहिब की नई बिल्डिंग का निर्माण समूह संगत के सहयोग से पूरा हुआ है आज इसी नई बिल्डिंग में गुरु ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश किया गया व दसवें गुरु गुरुगोबिंदसिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया वहीं गुरु का लंगर अटूट बरताया गया जिसमें आसपास की संगत ने परशादा ग्रहण किया।
संवाददाता (जरनैलसिंह जस्सी गोविंदगढ़ अलवर)
COMMENTS