राजकिय इंटर कॉलेज मैडंखाल में प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार खांडेकर जी का ट्रांसफर एवं पदोन्नति के अवसर पर स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों और सभी स्टॉप के द्वारा विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया है.
खांडेकर जी को समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने नम आंखो से शाल भेंट कर
विदाई दी है खांडेकर जी द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य का प्रभार श्री हेमचंद रमोला जी को दिया गया है
जिस पर श्री रमोला जी के द्वारा खांडेकर जी को शादी भेंट करके उनका आभार प्रकट कर समस्त स्कूल परिवार की ओर बधाई देकर खांडेकर जी को व स्कुल सभी स्टाफ को भरोसा दिलाया कि हम सभी मिलकर स्कुल को नंबर 1पर लाने की कोशिश करेंगे और विगत 5 सालों से जो यहां पर खांडेकर जी द्वारा स्कूल में बहुत ही अच्छी सेवा दी गई है
उसके लिए बधाई दी और श्री खांडेकर जी के द्वारा समस्त स्टाफ को स्कूल के विद्यार्थियों को अपने विदाई समारोह के माध्यम से धन्यवाद प्रकट किया गया समस्त स्कूल के साथियों को एवं विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आने वाली 2022 की शुभकामनाएं दी गई है
इस अवसर पर अभिभावक सघं के अध्यक्ष श्री प्रेमलाल जुयाल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य श्री एच सी रमोला, श्री बी एस भंडारी,श्री बधानी जी, श्री नरेश कुमार जी ,श्री सेमवाल जी ,श्री तोपवाल जी श्री गोस्वामी जी रतुडी जी नौटियाल जी बिस्ट जी खडुंडी जी
व मैडम रमोला जी थपलियाल जी मिश्रा जी रतुडी जी भंडारी जी उनियाल जी सैनी जी एवं समस्त स्कुल के कर्मचारी गणों ने बड़े सम्मान के साथ श्री खांडेकर जी को विदा किया
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS