सिद्ध क्षेत्र देवामाता मंदिर परिसर में एक नेत्र शिविर का आयोजन जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा लायंस क्लब ललितपुर के तत्वधान मे डॉ जितेंद्र जैन बाँसी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान बलवीर सिंह के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें करीब 300 लोगो के नेत्रो के परीक्षण किए गए जिनमे करीब 60 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किये गए,इस अवसर पर डॉ जे एस बक्शी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह ऑपरेशन बिना टाँके के किये जाते है व कुछ दिन धूल धुआं से आंखों को सुरक्षित रखना चाहिए,
इस अवसर पर लायंस क्लब ललितपुर ने उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए, पंडित बद्री प्रसाद दुबे बाँसी,देवेंद्र गंगेले,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाँसी हरिकिशन झा,सुरेश यादव जगदीश भैया,सुचेन्द्र सेठ,नीरज सरावगी राघवेंद्र यादव, कुँवर लाल कुशवाहा,ग्राम प्रधान धमकाना बलवीर यादव,डॉ पहलवान कुशवाहा,धनुष राम,धमकाना, जगरूप सिंह दौलता,लवकुश राजा, समाज सेवियो को सम्मानित किए इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल,कैलाश जैन आलोक टडईया,कैलाश अग्रवाल,जितेंद्र जैन मुछड़,दीपक अग्रवाल,डी एस विवेक,मनोज जैन,राहुल गुप्ता,अंकित यादव, मनोज कुशवाहा,बीरन कुशवाहा,सहित अनेको ग्रामीण मौजूद थे
संचालन डॉ जितेंद्र जैन बाँसी ने किया.
COMMENTS