सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र शाखा द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक–22 दिसंबर 2021,दिन–बुधवार को चेरुई गांव में गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल एवं कपड़ा वितरित किया गया।शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र विगत वर्षो से ये कार्यक्रम करता आ रहा है जिसमे बढ़ती ठंड को देख जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को कंबल एवं गरम वस्त्र,कपड़े आदि दिए जाते है।जरूरतमंदों में वृद्ध,महिला,बच्चे आदि सभी शामिल रहते है।शाखा सचिव शिखर केडिया ने बताया की इस कार्यक्रम में 150 कंबल और लगभग 400 लोगो को गर्म वस्त्र एवं कपड़े वितरित किए गए।निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने कार्यक्रम में उद्भोदान करते हुए ये कहा की हम बस एक मध्यम मात्र है,ये सब ऊपर वाले के आदेश से होता आ रहा है और इस कार्यक्रम में मंच का उद्देश्य लोगों में सहायता करना है।शाखा कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने बताया की मंच की हमेशा ये सोच रही है की सभी लोगो को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अवश्य ही जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।इससे समाज में संतुलन बना रहेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि केजरीवाल,हिमांशु केजरीवाल,तरुण केडिया,शुभम जालान,प्रदीप खैतान,अर्पण बंका,आशुतोष झून झुन वाला,देवांशू केजरीवाल,विनय अग्रवाल,संजय अग्रवाल,ऋतिक अग्रवाल,अरविंद सिंह जी आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS