टोंक : किसानों को जैविक खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताइ .
दरअसल उक्त प्रशिक्षण में योजना अंतर्गत अलग-अलग गांव के 30 अनुसूचित जाति के किसानों को शामिल किया गया था। जिन्हें कोटा के आईएमटीआई में प्रशिक्षण दिया। यहां प्रशिक्षण में किसानों को जैविक खेती व समुचित जल उपयोग के बारे में प्रशिक्षित दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी प्रहलाद गुर्जर व सहप्रभारी मुकेश खींची की अगुवाई में रवाना हुआ था। उक्त दल में देवली गांव से विशाल ठागरिया, वैभव ठागरिया, शैलेंद्र कुमार, डाबर से भंवरलाल, बनवारी लाल, धंधोली से मोहनलाल सहित अन्य किसान शामिल थे। तब किसानों का दल आनतपूरा, तहसील के पाटन, जिला बूंदी के लिय आज रवाना हुआ तब मनीष गुप्ता जी के खेत पर आये तब मनीष गुप्ता जी ने मौके पर सबी किसान भाइयों को ताइवान पिंक अमरूद, व जैविक खाद के बारे में बताया, जैविक खाद की विशेषता बताई।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS