थौलधार क्षेत्र पंचायत की बैठक में शिक्षा,खाद्य आपूर्ति,पीएमजीएसवाई,विधुत,लोनिवि० आदि के मुद्दे छाए रहे।कोरोना काल के लम्बे अवकाश के बाद भी स्कूलों के ढर्रे मेंं सुधार नहीं होने पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों के समर्पण का आईना अधिकारियों को दिखाया
मंगलवार को थौलधार क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण का प्रमुख द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया
पीएमजीएसवाई में चर्चा पर जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली प्रधान राहुल उनियाल ओमप्रकाश बधानी ने कहा कि मैण्डखाल-बंगियाल मोटर मार्ग के अधिकांश नारदाने निर्माण के बाद पांच साल में ही धंस गए हैं और कई समय से रोड़ से मलवा भी नही हटाया जा रहा है जिसके कारण वाहन चलाना खतरनाक बना हुआ है
राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को लेकर चर्चा हुई जिला पंचायत सदस्य भरत बुटोला ने रतनौगाड-क्यूलागी(थौलधार) मार्ग का मामला उठाते हुए कहा कि पांच साल में ही सड़क गढ्ढे में या गढ्ढे सड़क में यह अन्तर करना मुश्किल हो गया है।कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं
शिक्षा पर चर्चा में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बैठक में मौजूद जिला शिक्षाधिकारी एस एस बिष्ट को कहा कि वह अपने आफिस में जनप्रतिनिधियों से सही ढ़ग से बात तक नहीं करते हैं।किसी भी समस्या का समाधान करना तो दूर कृत कार्यवाही से अवगत भी नहीं कराते हैं।कहीं पांच छात्रों पर चार अध्यापक तो कहीं पन्द्रह छात्रों पर एक अध्यापक की नियुक्ति की गई है।ग्राम प्रधान सेमवालगांव रमेश सिंह, ग्राम प्रधान डांग तल्ला ऋषिराम ने कहा कि कोरोना महामारी के भयावह दौर में लम्बी अवधि तक स्कूल बन्द रहे हैं
बड़ी मुश्किल से विद्यालय संचालन हो रहा है।किन्तु अत्यन्त दुःख के साथ सदन में कहना पड़ रहा है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में जुनून का नितान्त अभाव है।वही पुराने ढर्रे पर चल रहा है।पचास से सौ किमी० दूर से कुछ अध्यापक स्कूलों का पाला छूने की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।भवनों की स्थिति दयनीय है।कुछ अध्यापक तो अपनी कारों से अन्य अध्यापकों को मासिक किराए पर परिवहन का कार्य कर रहे हैं।इससे अच्छे परिणाम तो निजी स्कूलों के पांच-छः हजार मासिक वेतन पाने वाले अध्यापक दे रहे हैं।इस वक्तव्य पर पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।जिला शिक्षाधिकारी किंकर्तव्यविमुढ होकर उचित कार्यवाही का भरोसा ही दे पाए
जिला पंचायत सदस्य जयबीर रावत ने विकास खण्ड में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के नियुक्ति की मांग की है।इससे गरीब,असहायों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनारगांव धनबीर सिंह ने नौली-चौंधार पेयजल योजना के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि उक्त तोकों को जल जीवन मिशन से भी बंचित रखा हुआ है, जिससे भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान रामचन्द्र भट्ट ने राशन कार्ड सही ढ़ग से बनाने की मांग की।बैठक में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं सीडीओ नमामि बंसल ने जिम्मेदार अधिकारियों को शीध्र सभी प्रश्नों के समाधान करने के निर्देश दिए
इस अवसर पर डीडीओ सुनील कुमार, खण्डविकास अधिकारी डी पी थपलियाल,ज्येष्ठ उप-प्रमुख महाबीर चंद रमोला, कनिष्ठ प्रमुख ज्ञान सिंह, जि पं स जयबीर रावत,विनोद कोहली, भरत सिंह बुटोला,रजनीश कुमार हवलदार प्रधान संगठन अध्यक्ष रविंद्र राणा एवं समस्त प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य गण आदि उपस्थित रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS