चंदिया टाउन हॉल अवस्था का शिकार
चंदिया टाउन हॉल मे गंदगी का यह आलम है की शादी करने वालों को अब शर्म आने लगी है हाल ही में बने टाउन हॉल में इतनी अवस्थाएं हैं की बुकिंग करता खुद को ठगा महसूस करता है.
जहां 12200 की रसीद कटवाने के बाद भी सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पाती हैं इतने बड़े टाउन हॉल में 750 लीटर की पानी की टंकी रखी है जोकि 15 मिनट में ही खाली हो जाती है बाथरूम तो जैसे नाम के लिए बनाए गए हो जहां टाउन हॉल के लिए इतना पैसा लिया जाता है वही व्यवस्थाएं नहीं दी जाती हैं कहीं ना कहीं इसके जिम्मेवार व्यवस्थापक है
COMMENTS