महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल।
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव में एक 75 साल की बुजर्ग महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया, जिसे पूरे क्षेत्र दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगो का घरो से निकलना दुस्वार हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर कड़ी मश्क्कत के बाद शव को झाड़ियों से निकाल कर दुग्गड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
बता दे। मामला दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव का है। ग्रामीणों के मुताबिक एक बुर्जुग महिला जुवा गांव से सवारी न मिलने के कारण पैदल अपने पोते को देखने कोटद्वार के लिए निकली थी। काफी खोजबीन के बाद गांव की सड़क से दूर झाड़ियों के बीच बुर्जुग महिला का अदखाया शव मिला। महिला की शिनाख्त जयंती देवी ग्राम भैडगांव उम्र 75 वर्ष के रूप में हुई। वही ग्रामीणों का कहना है कि
कई बार स्थानीय प्रशासन को गुलदार को पकड़ने की सूचना दी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया जिसका खामियाजा आज एक बुजर्ग महिला की मौत के रूप में भुगतना पड़ा। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले, गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में जगह जगह पिंजरा लगाएं जाए।
वहीं मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है। ओर तहसीलदार ने खुद पहुँच कर घटना की पूरी जानकारी ली ओर कहा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी साथ ही वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।
रिपोर्टर - भारत सिंह रैक्वाल / 02/12/2021
 
 
							     
							     
							     
							    
 
 
 
 
 
 
 
 
COMMENTS