सरकार आते ही आम लोगों के लिए रेत मिलेगा मुफ्त - मुकेश अग्निहोत्री
महंगाई के खिलाफ डाडासीबा व कोटला बेहड में निकाली रैली
संसारपुर टैरेस जतिन कुमार - प्रदेश व देश में बढती महंगाई , बेरोजगारी , किसान बागवान एवम समग्र समाज के उत्पीडन के खिलाफ" प्रदेशव्यापी जन जागरण अभियान" के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस कमेटी जसवां परागपुर द्वारा पूर्व कर्मचारी एवम अन्य कल्याण बोर्ड के उपाध्याय सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया की अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री , आशा कुमारी व अजय महाजन की उपस्थिति में डाडासीबा में रैली निकाली गई व कोटला बेहड में जनसभा को संबोधित किया गया ।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा डूबता जहाज है व लोग अब इस जहाज से उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन माफिया , ड्रग माफिया , शराब माफिया, खनन माफिया हाभी है व अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयेगी तो सभी खडडों के रेत को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा व बजरी का रेट तय किया जायेगा । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सस्ते डिपो के राशन बंद कर शराब के ठेके खोलने में लगी हुई है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कहते थे मंडी हमारी है हमारी रहेगी तो मुख्यमंत्री जी जवाब दें कि बाकी प्रदेश किसका है । उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि जितने लोग आये हैं वो यह ठानकर आये हैं कि कांग्रेस पार्टी का विधायक शिमला पहुंचाना है । उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार को पहली डोज दे दी है अब दूसरी डोज की तैयारी जनता ने कर ली है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो हेलीकाप्टर में उडते रहते हैं उन्हें प्रदेश क़ी खराब सडकें दिखाई नहीं देती हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार चोर रास्ते से चहेतों को नौकरियां बांट रही है ।उन्होंने कहा कि अली बाबा चालीस चोर की सरकार को बाहर निकालने का समय आ गया है । इस दौरान आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है व सरकार रोजगार के अवसर उत्पन्न करने में विफल साबित हुई है । वही ं सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि प्रदेश में माफिया लोगों को डराने धमकाने में लगा हुआ है व इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि इस झूठी सरकार को फैंक उखाडना है ।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेताओं सहित कमल किशोर, महेश्वर चौहान,किशोरी लाल, चन्द्र कुमार,संजीव कालिया ,कर्ण पठानिया ,अनुराधा , शुभम नांगला , नरेश शर्मा , अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
फोटो - प्रदेश व्यापी जन जागरण अभियान के दौरान महंगाई के खिलाफ रैली निकालते कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता ।
[12/16, 7:00 PM] Pragati Media News Updates: पहले झटके में कांग्रेस के बारह मुख्यमंत्री आये नजर अभी साठ आयेंगे नजर - मुकेश अग्निहोत्री
सरकार बनते ही पुरानी पेंशन करेंगे बहाल
संसारपुर टैरेस जतिन कुमार - हाल में हुये उपचुनावों में हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कांग्रेस के बारह मुख्यमंत्री नजर आये थे व दूसरी डोज में उन्हें कांग्रेस में साठ मुख्यमंत्री नजर आयेंगे यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने "प्रदेशव्यापी जन जागरण अभियान" के तहत सुरिन्द्र मनकोटिया की अध्यक्षता में कोटला बेहड में जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहे । उन्होंने कहा कि उपचुनावों में मुख्यमंत्री बोलते थे कि कांग्रेस का कोई नेता नहीं है व कांग्रेस के पास कोई मुददा नहीं है व उपचुनावों में हार के पहले झटके के बाद उन्हें कांग्रेस में बारह मुख्यमंत्री दिखाई देने लगे व आने वाले दूसरे झटके में कांग्रेस के साठ मुख्यमंत्री जयराम सरकार को दिखाई देंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले भी सरकारें हुई हैं जैसे कि वीरभद्र की सरकार जोकि लोगों के दिलों में बसते हैं , शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल की सरकार व इन सभी सरकारों के मुख्यमंत्री कुछ ना कुछ काम करके गये व जयराम सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने सता में रहते कोई बडा काम नहीं किया । उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल में 63 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है व जयराम सरकार के जाते जाते 85 हजार करोड का कर्जा प्रदेश पर हो जायेगा ।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी क्योंकि पूरी उम्र सरकार के पास काम कर जाने वाले कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर व उन्हें पेंशन दे कर रिटायर करेगी ताकि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद घर में भी इज्जत मिले । उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होगी चाहे मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर ही क्यों ना बेचना पड़े ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए भी नीति बनाई जायेगी । उन्होंने कहा कि जिन पुलिस कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं मिल रहा सरकार आने पर उन कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि एस.एम.सी के अध्यापकों को भी अनुबंध में लाया जायेगा । उन्होंने कहा सरकार आने पर अनुबंध कर्मचारियों को भी नियमित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि भाजपाई नेता सात आठ महीने में अपनी आदत सुधार ले नहीं तो चारों खाने चित कर दिया जायेगा । इस मौके पर कमल किशोर , आशा कुमारी, अजय महाजन , सुरिंदर मनकोटिया , महेश्वर चौहान , किशोरी लाल , चन्द्र कुमार, संजीव कालिया , कर्ण पठानिया , अनुराधा सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे ।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS