दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. कोरोना वायरस और ओमिक्रोन पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट लागू कर दिया है. इसके तहत शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या घटा दी गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.5% से ऊपर .
'येलो अलर्ट' में नाइट कर्फ्यू, स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने, गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानों को एक दिन छोड़कर एक दिन खोलने और मेट्रो ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन बसों में बैठने की क्षमता को आधा करने जैसे कई प्रतिबंध शामिल हैं।
गैर जरूरी सेवाओं की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-इवन नियम के तहत खोले जाएंगे
रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.
नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगी.
होटल खुले रहेंगे, होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बंद रहेंगे.
राजधानी में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल में ऑड ईवन नियम के तहत गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी.
दिल्ली में सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खुले रहेंगे. स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे.
दिल्ली में आउटडोर योग की इजाजत रहेगी. पब्लिक पार्क खुले रहेंगे.
सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स बंद रखे जाते हैं. ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल भी बंद रहते हैं.
प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत होगी
शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
बार दिन में 12 बजे से रात 10 बजे तक - 50% क्षमता के साथ खुलने की इजाजत होगी.
राष्ट्रीय राजधानी के साप्ताहिक बाजारों को 50% कपैसिटी के साथ खुलने की इजाजत होगी.
एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालीं बसें बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेंगे.
ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा को सिर्फ 2 यात्रियों के साथ सफर की इजाजत होगी.
धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
Lockdown का लोग कर रहे है मजाक .
देश-दुनिया में जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. दिल्ली में येलो अलर्ट जारी होने के बाद यूजर्स हैशटैग YellowAlert लगाकर लिख रहे हैं, 'अरे यार ये फिर से क्या स्यापा हो गया है.' कई यूजर्स को जिम बंद होना काफी खल रहा है. लोगों का कहना है कि नाइट कर्फ्यू और येलो अलर्ट जैसी चीजों से कुछ नहीं होने वाला. हालांकि, कुछ लोग मीम्स के जरिए लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दे रहे हैं. आइए नजर डालते हैं चुनिंदा मीम्स पर.
COMMENTS