हरिओम बने जिला सोशल मीडिया प्रभारी
किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दर्शन सिंह चौधरी की सहमति एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश किरार जी की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मीणा जी द्वारा 22 दिसम्बर को रायसेन जिले की किसान मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित की गई.
जिसमे ग्राम बरहा कलां के नवयुवक हरिओम पटेल को रायसेन जिले की सोशल मीडिया की कमान सौपी गयी, पूर्व से ही पटेल किसान मोर्चा की सोशल मीडिया में अत्यंत सक्रिय थे, उनके कार्य को देखते हुए ही उन्हें जिले में सोशल मीडिया का बड़ा दायित्व सौंपा गया, हरिओम जी ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद करते हुए बताया कि कई लोगों के बीच से मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण पद देना मेरे लिए गौरवान्वित करने वाली बात है, मैं हर दम सतत मेहनत करके शीर्षत्व नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर दिखाया है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा, हरीओम जी की इस नियुक्ति पर उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल जी, प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी राहुल पटेल जी, जिला अध्यक्ष भाजपा रायसेन श्री जयप्रकाश किरार जी , प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक अहिरवार जी, एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मीणा जी, सहित अन्य मित्र प्रदीप पटेल सिलारी खुर्द विनोद धाकड़ सागर पटेल संतोष पटेल गांव के सरपंच साहब श्री दिनेश पटेल जी
मित्र मंडली सतीश पटेल, अमित पटेल शिवम पटेल यशवंत पटेल पवन पटेल धर्मेन्द्र चौहान, रूपेश धाकड़,सुजीत गोर,अतुल पटेल खुमान धाकड़ रोहित धाकड़ और सभी मित्र मंडली ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
COMMENTS