यह कानून पूर्णतः अब्यवहारिक है । आपके द्वारा मेक इन इण्डिया और आत्मनिर्भर भारत की बात भी कमजोर होगी क्योंकि इससे निर्यात पर सिधा प्रतिकूल असर पडेगा वर्तमान समय पर वियतनाम , इंडोनेशिया , बांग्लादेश और चीन जैसे देशों की प्रतिस्पर्धा में हम लोग सक्षम नहीं हो पायेगें । छोटे ब्यापारियों की लागत बढेगी और रोजगार में भी कमी आयेगी और जी ० एस ० टी ० बढ़ोतरी का असर सीधे उपभोक्ता पर होगा और महंगाई ग्रामीण स्तर तक बढ़ेगी । अतः आपसे अति विनम्र आग्रह है कि टेक्सटाईल एंव फुटवियर के रोजगार की प्राथमिकता को देखें एंव जो टैक्स 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की अधिसूचना जारी की गई है उसे वापस ले इससे ब्यापारी आज बहुत आकोशित है । सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था में मजबूती मिलेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी ।
कृपया इस ओर अग्रिम कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल,जिला महामंत्री राजेश बंशल,जिला प्रवक्ता प्रकश केशरी, जिला संगठन मंत्री अजित जायसवाल, जिलाध्यक्ष युवा रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल, आईटी सेल अध्यक्ष अजय केशरी,अंशु अग्रहरि मौजूद रहे।
COMMENTS