हरिपुरधार ( सिरमौर )। पिछले तीन दिन से लापता गेहल गांव के 23 वर्षीय अनूप कुमार 14 नवंबर को मवेशी चराने ( graze ) जंगल की ओर गया था।
शाम को पशु जंगल से वापस आ गए ( came back from the woods ).लेकिन अनूप कुमार पशुओं के साथ घर नहीं पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रात को ही अनूप को तलाश करने गेहल के जंगल की ओर निकली ( headed to the forest )। हरिपुरधार की पुलिस टीम ( Police team ) के साथ स्थानीय लोगों के लगातार प्रयास के बाद हरिपुरधार के लापता व्यक्ति ( Missing person ) अनूप कुमार को आखिरकार जंगल से बरामद ( recovered from the forest ) कर लिया गया है. उसे आधिकारिक तौर पर उसके परिवार को सौंपा ( handed over to family ) जा रहा है।
मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS