सोनभद्र। नवंबर माह यातायात माह के लिए प्रचलित है। ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह ने एक मूहिम चलाकर जनपद के विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात के नियमों को बताते हुए जनजागृति कर रहे है,
हमारे संवाददाता से एक भेंट में बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी सहयोग मांगा है।
बच्चों को बताया कि अपने माता पिता, भाई बहन सभी को कहे,बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाए,गति धीमी रखें। चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट लगाकर यात्रा करें। सीटबेल्ट लगे होने की दशा में दुर्घटना होने पर सेफ्टी बैलून खुलेगा। आप तभी सुरक्षित हैं। यातायात के पालन करने पर चालान से भी बचत होगी।
COMMENTS