संगड़ाह : जिला सिरमौर ( District Sirmaur ) के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव शीली भंगाडी के सुनील की खाई में गिरने से मौत हो गई है।
मृतक की आयु 40 वर्षीय के लगभग है । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी ( Information from local people ) के मुताबिक शीली भंगाडी के सुनील पुत्र कल्याण सिंह सोमवार सांय घर से कुछ ही दूरी पर घास लेने गए थे। घर वापस आते वक्त पैर फिसल जाने से गहरी खाई ( Deep trench ) में गिर गया।
घायल अवस्था ( Injured condition ) में परिजन उसे नौहराधार सीएचसी ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार ( first aid ) के बाद उसे सोलन के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन गिरीपुल के नजदीक पहुंचने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई।
मंगलवार को राजगढ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया ( handed over ) गया। नायब तहसीलदार काकू राम भारद्वाज ने बताया कि सरकार की और से मृृतक व्यक्ति ( deceased person )के परिवार को उचित मुआवजा ( fair compensation ) दिया जाएगा।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS